हवा शुद्ध करने वाले 5 पौधे घर में लगायें |

person Posted By: NurseryNature list In: On: comment Comment: 0 favorite Hit: 1911

हवा शुद्ध करने वाले 5 पौधे घर में लगायें | Hawa Shudh Karne wale Paudhe

हवा शुद्ध करने वाले पौधे – AIR PURIFYING PLANTS IN INDIA :

शहरीकरण और बढती हुई आबादी के साथ हमारे घर और छोटे और घने होते गए है. घर ऐसा होना चाहिए जिसमे आरपार वायु संचार (Air circulation) की व्यवस्था हो. आसपास बिल्डिंगों का जंगल और पेड़ों का अभाव के कारण शुद्ध खुली ताज़ी हवा (Clean & pure air) से हम वंचित है.

एयर कंडीशनर लगे कमरों में बंद हम खुली हवा की महक भूल से गए है. यह बंद बंद सी हवा हमारे स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह होती है जो सांस से सम्बंधित रोगों (Trouble breathing), एलर्जी, सरदर्द, थकान और अन्य बिमारियों को जन्म दे सकती है.

इसके अतिरिक्त हमारे रोज़ के रहन सहन में ऐसी चीज़े भी है जो घरो की हवा में विषैले तत्व और गैस धीरे धीरे छोडती रहती है. फार्मेल्डीहाइड, कार्बन डाई-ऑक्साईड, कार्बन मोनो ऑक्साईड, बेंजीन, नाइट्रोजन ऑक्साईड ऐसी विषैली गैसें (Poisonous gases) है, जो सेहत के लिए हानिकारक है.

– Plastic और chemical paints, प्लास्टिक के सामनो, मच्छर कोकरोच मारने वाले स्प्रे, वार्निश, नए कालीन, Chemical air freshener आदि में पाए जाते है जो हमारे घरो को विषैला कर रहे है.

इनसे बचने का उपाय है घरो में लगातार साफ़ हवा का संचार (Circulation of clean air). इसके अतिरिक्त एक उपाय यह भी है कि हम ऐसे Air purifying plants को अपने घरो में लगायें जो की इन ज़हरीली गैसों को सोखते है, प्राणदायक ऑक्सीजन गैस (Oxygen gas ) बनाते है और घर की हवा को शुद्ध कर सकते है.

घर की हवा साफ करने वाले पौधे – 5 AIR PURIFYING PLANTS NAME IN HINDI:

ये 5 ऐसे पौधें हैं जो कि आसानी से मिल जाते है और जो इन खूबियों से भरपूर हैं.

1.      डेट पाम या बीटल पाम – Areca palm

2.      एलोवेरा – Aloe-vera घृत-कुमारी या ग्वारपाठा

3.      रबर प्लांट – Rubber plant

4.      स्नेक प्लांट – Snake plant

5.      स्पाइडर प्लांट – Spider plant

घर की हवा साफ करने वाले पौधे – 5 AIR PURIFYING PLANTS NAME IN HINDI:

ये ऐसे पौधें हैं जो कि आसानी से मिल जाते है और जो इन खूबियों से भरपूर हैं.

1.      डेट पाम या बीटल पाम – Areca palm

2.      एलोवेरा – Aloe-vera घृत-कुमारी या ग्वारपाठा

3.      रबर प्लांट – Rubber plant

4.      स्नेक प्लांट – Snake plant

5.      स्पाइडर प्लांट – Spider plant

Comments

No comment at this time!

Leave your comment

Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday January February March April May June July August September October November December